Kim Jong Un Sniper Skills North Korea Leader Shows Off Marksmanship.

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अपनी हरकतों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. ताजा मामला स्नाइपर गन से गोली दागने का है. दरअसल, किम जोंग उन दो दिन पहले एक हथियार ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में गए थे, जहां पर उन्होंने खुद से स्नाइपर गन चलाने का फैसला किया.

उत्तरी कोरिया मीडिया के मुताबिक किम ने इस दौरान स्नाइपर गन से निशाना लगाया. कहा जा रहा है कि किम का निशाना अचूक था, जिसे देखकर बड़े अधिकारी भी हैरत में पड़ गए.

किम ने खुद निशाना लगाकर किया चेक

कोरिया न्यूज एजेंसी के मुताबिक किम जोंग उन ने कोरिया पीपुल्स आर्मी के उन अभियानों की मॉनिटरिंग की, जहां पर छोटे-छोटे हथियारों के साथ सेना के जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही थी. किम ने इस दौरान एक स्नाइप गन निकालकर खुद से निशाना लगाने की बात कही.

किम के आदेश को सुनते ही अधिकारियों ने स्नाइपर गन की व्यवस्था की, जिसे लेकर किम ने निशाना लगाना शुरू किया. एक-दो फायरिंग में किम निशाना लगाने में कामयाब रहे.

किम इसके बाद उस जगह को देखने भी पहुंचे, जहां पर उन्होंने निशाना लगाया था. किम के साथ इस दौरान आर्मी और सरकार के बड़े अधिकारी मौजूद थे. स्नाइपर गन का उपयोग करते वक्त किम काफी खुश थे.

हथियार और निष्ठा पर किम जोंग का जोर

किम जोंग तानाशाह बनने के बाद से ही हथियार और सैनिकों के निष्ठा पर जोर दे रहे हैं. किम को कई मौकों पर खुद ही हथियारों की निगरानी करते देखा गया है. किम ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि विचारधारा और निष्ठा के साथ-साथ हथियार की जरूरत है, जिससे उत्तर कोरिया का वर्चस्व बना रहेगा.

कोरिया द्वीप में उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच वर्चस्व की लड़ाई है. उतर कोरिया की दुश्मनी जापान से भी है. जापान और दक्षिण कोरिया से मुकाबला होने की वजह से किम जोंग उन अमेरिका के रडार में भी रहते हैं.

हालांकि, परमाणु हथियार विकसित करने और रूस चीन का सहयोग मिलने की वजह से किम मजबूत स्थिति में हैं.

Leave a Comment